भरगामा/अररिया। पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि थानाक्षेत्र के शंकरपुर के संथाल टोला में भारी मात्रा में प्रतिबंधित देशी चुलाई शराब का निर्माण किया जा रहा हैं। जिसपर भरगामा पुलिस व एएलटीएफ टीम की संयुक्त छापामारी कर सैकड़ो लीटर कच्ची शराब का विनष्टीकरण किया गया।
भरगामा पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर थानाक्षेत्र के शंकरपुर में एसआई संजय कुमार सिंह व एएलटीएफ की संयुक्त छापामारी में घर के पिछवाड़े से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित कच्ची शराब बरामद कर विनष्टीकरण किया। मौके पर से शराब कारोबारी भागने में सफल रहे। भरगामा पुलिस ने बिहार राज्य मद निषेध अधिनियम कानून 2016 को सख्ती से पालन करवाने को लेकर संदिग्ध स्थानों पर लगातार छापामारी कर धर पकड़ जारी हैं।