अररिया – भाजपा सांसद से मिलकर समाजसेवी शाह आलम ने विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत

नजरिया न्यूज़ किशनगंज/टेढागाछ। समाजसेवी शाह आलम ने अररिया लोकसभा भाजपा सांसद प्रदीप सिंह से औपचारिक मिलकर फूलों की गुलदस्ता भेट किया साथ में अपनी क्षेत्र की समस्या और प्रकृति आपदा की बातों से अवगत कराया किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड मंडल अध्यक्ष रवि कुमार दास, एवं टेढागाछ समाजसेवी शाह आलम ने अररिया स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सांसद प्रदीप सिंह से मिला और फूलों का गुलदस्ता सांसद को देकर स्वागत किया। साथ में श्री आलम व श्री दास ने अपनी टेढागाछ प्रखंड की आम जनता विकास की क्षेत्र में कौसो दुर है और नदी किनारे बसे दर्जनों बाढ़ की पानी परेशानियों सामना करना पड़ता है और बाढ़ की पानी से विस्थापित सैकरों से अधिक परिवार को न आज तक सरकारी जमीन मिला न कोई मुबावजा मिला और प्रखंड क्षेत्र में रोड सड़क पुल पुलिया आदी बदहाली पर चर्चा की साथ में आम जनताओं की विभिन्न समस्याओं से आगवत कराया, और शाह आलम ने कहा सभी दल पाटी को देखा मगर कोई भी सांसद विधायक टेढागाछ का भला किया न विकास किया जो भी विकास आज दिख रहा वह सब सैयद सहानवाज किया हुआ किशनगंज लोकसभा में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *