अररिया- महथावा उपस्वास्थ केन्द्र में चिकित्सक नहीं रहने से ग्रामीण नाराज।

भरगामा/अररिया। भरगामा प्रखंड अंतर्गत सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के महथावा बाजार में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा लाखों की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण कराया गया था। जहां पिछले काफी दिनों से नियमित चिकित्सक बहाल नहीं हो सका। जिसके कारण ग्राम पंचायत सिरसिया हनुमानगंज सहित आसपास के दर्जन भर गांवों के ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ के लिए 10 किलोमीटर की दूरी पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर रुख करना पड़ रहा हैं। उप स्वास्थ्य केंद्र के लचर व्यवस्था के कारण ग्रामीण व गर्भवती महिलाएं उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा या जिला अस्पताल के लिए यात्रा करने को विवश हैं। गर्भवती महिलाओं को आवाजाही के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं। कि आशा कार्यकर्ता और एएनएम भरोसे उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित किया जा रहा हैं।

फोटो कैप्शन-महथावा स्थित उपस्वास्थ केन्द्र।

वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप यादव पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी प्रसाद दास ने बताया कि चिकित्सक के नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। जल्द से जल्द नियमित चिकित्सक बहाल किया जाए ताकि ग्रामीणों को सुविधा मिल सके।

सप्ताह में तीन दिन डाॅ आभा उपस्वास्थ केन्द्र आती हैं। बांकी दिन मरीज भाग्य भरोसे रहते हैं।
कुछ दिनों पूर्व चिकित्सकों का कहना था कि आवासीय भवन नहीं रहने के कारण यहां चिकित्सक नहीं रहते हैं। जबकि राज्य सरकार की ओर से आवासीय भवन भी निर्मित कर दिया गया हैं। इसके बावजूद भी स्वास्थ्य की लचर व्यवस्था को देखते हुए स्थानीय ग्रामीण व प्रतिनिधियों काफी नाराज हैं और नियमित रूप से चिकित्सक के पदस्थापन की मांग कर रहे हैं।
भरगामा चिकित्सा प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि चिकित्सक को हफ्ते में 6 दिन रहने का निर्देश दिया गया हैं। लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र महथावा में पदस्थापित डॉ आभा काफी दूर से आती हैं। जिस कारण से 3 दिन ही ड्यूटी कर पाती हैं। बांकी दिनों उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में ड्यूटी करवाया जाता हैं। लेकिन जल्दी उस पर सुधार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *