नजरिया न्यूज़ विकास प्रकाश अररिया। व्यवहार न्यायालय अररिया के प्रांगण में शनिवार साल के तीसरा राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला व सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के द्वारा आए हुए पक्षकारों के महिलाओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन सत्र के मौके पर सभी न्यायिक पदाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी अररिया, डीडीसी अररिया, सहित जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महासचि सहित दर्जनों अधिवक्ता व विभिन्न बैंकों के पदाधिकारीगण उपस्थित थें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला व सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्य रूप से दण्डनीय शमनीय मामले एन आई एक्ट मामले, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के मामले जिसमे दुर्घटना सूचना रिपोर्ट तथा राज्य परिवहन मामले भी शामिल है। वैवाहिक वाद परिवार न्यायालय के मामले, श्रम विवाद से संबंधित मामले जिसमे नीति के अनुसार बिना पारिश्रमिक के पुनः नियोजन के मामले जिसमे औद्योगिक श्रमिकों के मजदूरी तथा लाभों के मामले, भूमि अधिग्रहण मामलों व औद्योगिक बोर्ड ओ एन जी सी रेलवे से संबंधित भूमि अधिग्रहण से संबंधित वाद तथा उनसे संबंधित निष्पादन वाद, दीवानी न्यायालय से संबंधित वाद जिसमे किरायेदारी, बैंक वसूली, इज़मेन्ट राइट वाद से संबंधित वर्ण वसूली ट्रिब्यूनल के बाद, राजस्व वाद, मनरेगा, विद्युत, पानी व बिल से संबंधित वाद व विधुत चोरी, सेल्स टैक्स व इनकम टैक्स, इनडाइरेक्ट टैक्स रेवेन्यू से संबंधित व अन्य कमर्शियल से संबंधित टैक्स, सर्विस मैटर से संबंधित वाद, वन अधिनियम से संबंधित मामले, केंटोनमेंट बोर्ड से संबंधित मामले, रेलवे क्लेम से संबंधित मामले, आपदा क्षतिपूर्ति से संबंधित मामले, अपील दांडिक सिविल एवं प्रक्रीन वाद मूल्य वाद याचिकाएं मोटर दुर्घटना दावा अपील, व दो लाख से कम अमाउंट वाले 138 एन आई एक्ट के मुकदमे तथा अन्य सभी आच्छादित मामले जो आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराया जाएंगे। एडीजे सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में यदि कोई पक्षकार अपना मामला राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह करना चाहते हैं तो वह संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर वाद निस्तारित करा सकते हैं।
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...