नजरिया न्यूज़ अररिया। अररिया जिले की जोगबनी नगर पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय अमोना में परोसे गए मिड डे मील (मध्याह्न भोजन) मृत सांप मिला है। मामले की खबर फैलते ही इलाके में हलचल मच गई।
अररिया जिले की जोगबनी नगर पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय अमोना में परोसे गए मिड डे मील (मध्याह्न भोजन) मृत सांप मिला है। मामले की खबर फैलते ही इलाके में हलचल मच गई। देखते ही देखते बच्चों के परिजनों की भीड़ स्कूल में जमा हो गई। मौके पर पहुंची जोगबनी पुलिस ने बीमार बच्चों को फॉरबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को मिड डे मील खाते समय एक बच्चे की थाली में छोटे आकर का सांप मृत हालत में पाया गया। सांप के कारण विषैला हो चुके भोजन को जितने बच्चों ने खाया था, उनकी तबियत बिगड़ने लगी। बच्चों को उल्टियां आने लगीं। सभी बच्चों अस्पताल में इलाज जारी है।
खाने में सांप निकलते समय दर्जनों बच्चों ने खाना खा लिया था, जिनकी तबियत बिगड़ने लगी। बाकी बच्चों को विषैला खाना खाने से रोक दिया गया।
विद्यालय के प्रधानध्यापक ने बताया कि 20-25 बच्चों ने विषाक्त भोजन का सेवन कर लिया है जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में आने वाले सरकारी स्कूलों का खाना एनजीओ द्वारा तैयार करने का निर्देश है इसलिए उच्च माध्यमिक विद्यालय, अमोना में मिड डे मील का खाना एक एनजीओ भेजता है। खाना स्कूल के एनजीओ संस्था में बनाया गया था, लेकिन इसके बावजूद मामले की खबर मिलने के बाद परिजनों द्वारा स्कूल के शिक्षकों से मारपीट की खबरें आई हैं।
फॉरबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक मंचन केसरी ने मौके पर पहुँच कर जिला स्वास्थ प्रसाशन को अलर्ट रहने को कहा है।
बताते चलें कि बिहार के सारण जिले में बीते 19 मई को एक माध्यमिक विद्यालय के भोजन में छिपकली पाई गई थी, जिसमें 36 बच्चे अस्पताल में भर्ती किये गए थे। वह भोजन भी एक एनजीओ द्वारा ही बनाया गया था।