अररिया- मोदी जी की मन की बात के विरुद्ध के लेकर आम आदमी पार्टी ने मांग की रोजगार , शिक्षा, हॉस्पिटल और प्रत्येक आदमी के खाते में 1500000 लाख रुपए

अररिया- देश की हालात को देखते हुए आम आदमी पार्टी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन कार्यक्रम में नारा देते हुए मोदी जी से सवाल कर रहे थे अच्छे दिन कब आएंगे । प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 1500000 कब आएंगे। प्रत्येक साल शिक्षित युवा को रोजगार कब मिलेगा। देश में महंगाई कब कम होगी। पुलवामा हमले की बातें कब करेंगे। देश की कानून व्यवस्था पर सख्त नियम कब बनेगा। गरीबों को स्वास्थ्य के लिए अस्पताल। शिक्षा के लिए उच्चतम पढ़ाई। बेरोजगारी के लिए पहल कब करेंगे। अररिया जिला के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता चंद्रभूषण जी ने कई तरह की बात को रखा। मोदी जी कब प्रत्येक साल तो करो करोड़ युवा को रोजगार देगी। उनकी मन की बातें का पहल क्यों नहीं हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *