अररिया – मोबाइल वैन के जरिये जोर शोर से राष्ट्रीय लोक अदालत का हो रहा है प्रचार-प्रसार

नज़रिया न्यूज़ (विधि संवाददाता), अररिया।

आगामी 13 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर मे अधिकाधिक मामलों का निपटारा हो, इसके लिए तेज़ी से प्रचार प्रसार जारी है।

बताया जाता है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में 13 मई 2023 को व्यवहार न्यायालय अररिया के प्रांगण में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया द्वारा श्रम विभाग के सहयोग से जिले के सभी प्रखंडों के गांव-मौहल्ले में मोबाइल वैन के माध्यम से कई दिनों से विधिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के पीएलवी परमानंद मंडल के द्वारा कुर्साकांटा प्रखंड के अस्पताल परिसर, थाना परिसर, प्रखंड परिसर के अलावे बटुरबाडी, रामपुर, तेगछिया, कमलदाहा इत्यादि गांवों के चौक-चौराहों पर मोबाइल वैन के जरिए विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया।

पीएलवी परमानंद मंडल ने ग्रामीणों को राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभों बताते हुए 13 मई 2023 आयोजित लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को निपटाने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामलों, बैंक ऋण संबंधी वाद, विद्युत संबंधी, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, श्रम वाद, वैवाहिक विवाद, दिवानी वाद एवं अन्य जन उपयोगी सेवाओं आदि का निवारण किया जाता है।

विधिक सेवा संबंधी पम्पलेट भी लोगों के बीच वितरित किया गया।

साथ ही लोगों को मोबाइल लोक अदालत एवं विधिक सेवा इकाई के माध्यम से भी अपने वादों को अपने प्रखंडों में ही रूट चार्ट के अनुसार सुलह करने की बात कही। रुट चार्ट के अनुसार मोबाइल लोक अदालत का आयोजन 17 मई को मनरेगा भवन पलासी, जोकीहाट प्रखंड सह अंचल, पलासी प्रखंड सह अंचल एवं सिकटी प्रखंड सह अंचल परिसर में होगा।

वहीं, 18 मई को प्रखंड सभा भवन फारविसगंज में, फारविसगंज अनुमंडल, फारविसगंज प्रखंड सह अंचल, नरपतगंज प्रखंड सह अंचल, भरगामा प्रखंड सह अंचल के सुलहनीय वादों तथा इन प्रखंडों के बैंकों से संबंधित मामलों 19 मई को का निष्पादन करेगी।

अंतिम दिन अररिया अनुमंडल, पंचायत भवन चन्द्रदेई, अररिया प्रखंड सह अंचल, कुर्साकांटा प्रखंड सह अंचल एवं रानीगंज प्रखंड सह अंचल के सुलहनीय वादों तथा इन प्रखंडों के बैंकों से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा.

एडीजे सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक लोगो को सहयोग मिले, इसके लिए ब्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *