भरगामा /अररिया। गुप्त सुचना के आधार पर न्यायालय के आदेश का अवहेलना के एक फरार अभियुक्त को रात्रि छापेमारी में गिरफ्तार कर लिया।
भरगामा थाना पुलिस ने थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार के निर्देश में अभियुक्त राजीव पासवान, पिता उपेंद्र पासवान रघुनाथपुर, थाना भरगामा जिला अररिया को खदेड़कर गिरफ्तार कर थाने लाया एवं आवश्यक पूछताछ एवं कार्यवाई के बाद न्यायिक हिरासत अररिया जेल भेज दिया। इस छापेमारी दल का नेतृत्व एसआई संजय कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान कर रहे थे।