नज़रिया न्यूज़ (विधि संवाददाता), अररिया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह की अगुवाई में शनिवार 13 मई 2023 को सिविल कोर्ट प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोेजन हुआ।
यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली व बिहार राज्य विधिक संवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में किया गया।
इसमे 1661 सुल्हानिये मामलो का निपटारा समझौते के आलोक में हुआ।
राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ सर्वप्रथम दीप प्रज्जवित कार्यक्रम से हुआ।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह, फॅमिली जज आनंद नंदन सिंह, एडीजे-01 शशिकांत रॉय, डीडीसी मनोज कुमार, एडीजे सह डीएलएसए सचिव धीरेन्द्र कुमार सहित दो महिला न्यायार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये।
इससे पूर्व एडीजे सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धीरेन्द्र कुमार द्वारा सभी सम्मानित आगंतुकों का स्वागत बुके देकर किया गया।
बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर सुलहनीय आपराधिक वादों के 38 मामले, मोटर इंश्योरेस से संबंधित 02 मामले, मैट्रीमोनियल के 25 केसेस, एनआई एक्ट के 03 मामलो का निपटारा हुआ।
वही जिला पदाधिकारी द्वारा गठित बेंच में कार्यपालिका की ओर से पीठासीन पदाधिकारी की ओर से 194 मामले निपटाये गये।
वही, जिले के सभी बैंक मिलकर कुल 738 मामलों में 03 करोड़ 83 लाख 48 हजार 679 रूपया 78 पैसा समझौता के तहत 01 करोड़ 45 लाख 24 हजार 460 रूपया की वसूली किया गया।
एडीजे सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेन्द्र कुमार ने जानकारी दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मामलो के निष्पादन के लिए सर्वाधिक उन्नीस बैंच लगाये गये थे।
एडीजे धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पहले बैच में परिवार न्यायालय से संबंधित सुल्हनिये वाद के निपटारा के लिए फैमिली जज आनंद नंदन सिंह व महिला अधिवक्ता मीना कुमारी को रखा गया था। इस बैंच मे 25 मामलों का निपटारा हुवा।
वही, दूसरे बैंच मे सभी न्यायलयों के सुल्हानिये एमएसीटी क्लेम वाद, आरबिट्रेल अवॉर्ड एंड आल एग्जेक्युशन केसेस, उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित सुल्हनिये मामले तथा सभी न्यायालयों के वन अधिनियम से संबंधित वाद के निपटारा के लिए एडीजे-02 संजय कुमार रॉय व स्पेशल एक्ससाइज जज फर्स्ट राजीव रंजन सिंह को रखा गया था। इस बैंच मे 54 मामलों का निपटारा हुवा।
वही, तीसरे बैंच मे सभी न्यायलयों के मापतौल से संबंधित वाद, पिटी प्रकृति के बाद (छोटे प्रकृति के वाद, जो किसी भी पीठ के समक्ष लिस्टेड नही है इन वाद का निपटारा के लिए एडीजे सह डीएलएसए सचिव धीरेन्द्र कुमार व जेजेबी के प्रधान दंडाधिकारी गौतम कुमार को रखा गया। इस बैंच मे 46 मामलों का निपटारा हुवा।
चौथे बेंच मे सीजेएम अररिया के न्यायलय से संबंधित सभी सुल्हनिये आपराधिक व दीवानी वाद का निपटारा व सभी न्यायलयों के श्रम अधिनियम से संबंधित सुल्हानिये वाद का निपटारा के लिए सीजेएम संजीव कुमार व अधिवक्ता मो परवेज आलम को रखा गया। इस बैंच मे 43 मामलों का निपटारा हुवा।
पांचवे बेंच मे एसीजेएम-01 के न्यायलय से संबंधित सभी सुल्हनिये आपराधिक व दीवानी वाद व बीएसएनएल से संबंधित मामलो का निपटारा के लिए एसीजेएम-01 शैलेंद्र कुमार सिंह व अधिवक्ता सीतेश कुमार वर्मा को रखा गया। इस बैंच मे 19 मामलों का निपटारा हुवा।
छठे बैंच मे एसीजेएम-05 एवं अन्य वेकेंट एसीजेएम कोर्ट्स से संबंधित सभी सुल्हनिये आपराधिक व दीवानी वाद, ग्राम कचहरी से संबंधित मामले तथा यूबीजीबी बैंक से संबंधित वाद का निपटारा के लिए एसीजेएम-05 रितु कुमारी व अधिवक्ता अनमना कुमारी को रखा गया। इस बैंच मे 73 मामलों का निपटारा हुवा।
सातवे बैंच मे एसडीजेएम अररिया के न्यायलय से संबंधित सभी सुल्हनिये आपराधिक व दीवानी वाद व बैंक ऑफ बरौदा से संबंधित मामलो का निपटारा के लिए एसडीजेएम अमित बैभव व शैलेन्द्र कुमार शरण रखा गया। इस बैंच मे 24 मामलों का निपटारा हुवा।
आठवें बैंच मे मुंसिफ़ अररिया के न्यायलय से संबंधित सभी वाद व विधुत अधिनियम से संबंधित मामलो व बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े मामलों का निपटारा के लिए मुंसिफ़ मो मंजूर आलम व अधिवक्ता विनोद प्रसाद रखा गया। इस बैंच मे 73 मामलों का निपटारा हुवा।
नौवे बैंच मे जेएम प्रीति रॉय अररिया के न्यायलय से संबंधित सभी सुल्हनिये आपराधिक व दीवानी वाद व केनरा बैंक से संबंधित मामलो का निपटारा के लिए जेएम प्रीति रॉय व अधिवक्ता ललन कुमार झा रखा गया। इस बैंच मे 43 मामलों का निपटारा हुवा।
दसवें बैंच मे जेएम शैलेन्द्र कुमार अररिया के न्यायलय से संबंधित सभी सुल्हनिये आपराधिक व दीवानी वाद से संबंधित मामलो का निपटारा के लिए जेएम शैलेन्द्र कुमार व अधिवक्ता सुरेश राम रखा गया। इस बैंच मे 24 मामलों का निपटारा हुवा।
ग्यारहवें बैंच मे जेएम विशाल सिन्हा अररिया के न्यायलय से संबंधित सभी सुल्हनिये आपराधिक व दीवानी वाद व सभी न्यायलयों के एनआई एक्ट से संबंधित मामलो का निपटारा के लिए जेएम विशाल सिन्हा व अधिवक्ता अशोक कुमार पासवान रखा गया। इस बैंच मे 14 मामलों का निपटारा हुवा।
बारहवें बैंच मे जेएम आसिफ नवाज अररिया के न्यायलय से संबंधित सभी सुल्हनिये आपराधिक व दीवानी वाद व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक से संबंधित मामलो का निपटारा के लिए जेएम मो आसिफ नवाज व अधिवक्ता अवधेश कुमार झा रखा गया। इस बैंच मे 45 मामलों का निपटारा हुवा।
तेरहवें बैंच मे जेएम पवन कुमार चौधरी अररिया के न्यायलय से संबंधित सभी सुल्हनिये आपराधिक व दीवानी वाद व यूको बैंक से संबंधित मामलो का निपटारा के लिए जेएम पवन कुमार चौधरी व अधिवक्ता निपन कुमार मंडल रखा गया। इस बैंच मे 22 मामलों का निपटारा हुवा।
चौदहवें बैंच मे जेएम गुलाम रसूल अररिया के न्यायलय से संबंधित सभी सुल्हनिये आपराधिक व दीवानी वाद व भारतीय स्टेट बैंक बैंक से संबंधित मामलो का निपटारा के लिए जेएम मो गुलाम रसूल व अधिवक्ता अरविंद कुमार पंजियार रखा गया। इस बैंच मे 43 मामलों का निपटारा हुवा।
पंद्रहवे बैंच मे जेएम रोहित कुमार वर्मा अररिया के न्यायलय से संबंधित सभी सुल्हनिये आपराधिक व दीवानी वाद से संबंधित मामलो का निपटारा के लिए जेएम रोहित कुमार वर्मा व अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह रखा गया। इस बैंच मे 48 मामलों का निपटारा हुवा।
सोंहवे बैंच मे जेएम ज्ञान प्रकाश अररिया के न्यायलय से संबंधित सभी सुल्हनिये आपराधिक व दीवानी वाद व को-ऑपरेटिव बैंक से संबंधित मामलो का निपटारा के लिए जेएम ज्ञान प्रकाश व अधिवक्ता अंजना कुमारी गुप्ता रखा गया। इस बैंच मे 30 मामलों का निपटारा हुवा।
सत्रहवें बैंच मे जेएम नवीन कुमार अररिया के न्यायलय से संबंधित सभी सुल्हनिये आपराधिक व दीवानी वाद व यूनियन बैंक व पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित व अन्य बैंकों से संबंधित मामले जो किसी भी पीठ के समक्ष लिस्टेड नही है उन मामलो का निपटारा के लिए जेएम नवीन कुमार व अधिवक्ता सरोज कुमार झा रखा गया। इस बैंच मे 38 मामलों का निपटारा हुवा।
अठ्ठारवे बैंच मे जेएम प्रदीप कुमार अररिया के न्यायलय से संबंधित सभी सुल्हनिये आपराधिक व दीवानी वाद व इंडियन बैंक व इंडियन ओवरसीज बैंक से संबंधित मामलो का निपटारा के लिए जेएम प्रदीप कुमार व अधिवक्ता दुखमोचन यादव रखा गया। इस बैंच मे 27 मामलों का निपटारा हुवा।
उन्नीसवें बैंच मे कार्यपालिका से संबंधित वादों का निपटारा के लिए जिला पदाधिकारी अररिया द्वारा गठित किया गया। इस बैंच मे 194 मामलों का निपटारा हुवा।
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में हेल्प डेक्स में पैनल अधिवक्ता सोहन लाल ठाकुर व सहयोगी के रूप में पैनल अधिवक्ता विनीत प्रकाश सक्रिय दिखे।
वही, बैच कर्लक के रूप में राम प्रवेश कुमार, प्रभाकर कुमार, लालू प्रसाद रजक, मो कासिम, चन्द्र शेखर, दुर्गानंद साह, दुर्गानन्दन प्रसाद, बाल किशोर प्रसाद, रिंटू कुमार, राजीव रंजन सिन्हा, विवेक कुमार, संतोष कुमार, चन्द्र किशोर, उदय कुमार राज, प्रवीण आनंद, अनंत कुमार निराला, अशोक शर्मा, विभाष चन्द्र पटेल सहित आर्यन कुमार, परिमल कुमार वर्मा, विजय कुमार, धीरेन्द्र कुमार, शुशील कुमार रॉय, राजीव कुमार सिंहा, वीरेंद्र प्रसाद, बाला नंद सिंह, श्वेता, मो तलहा हुसैन, शशिभूषण राम, राम विनोद ठाकुर, स्वाति कुमारी, सुनील कुमार कामत, मो अब्दुल बारी, कुमोद कुमार ठाकुर, अमर कुमार सिंह, संतोष कुमार आज़ाद सहित पीएलवी क्रमश: कुमोद कुमार पासवान, बिमल किशोर मिश्र, दीपक पंडित, त्रिदेव कुमार मेहता, धर्मेंद्र ठाकुर व विजय कुमार की भूमिका सराहनीय रही।
वही, मंच का सफल संचालन जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विनोद प्रसाद ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एडीजे सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धीरेंद्र कुमार ने की।