अररिया- विधालय बना नशेडियों का अड्डा, बिखरे हुए हैं सिल्वर पट्टी।

भरगामा/अररिया। भरगामा प्रखंड मुख्यालय से महज आधा किलोमीटर पश्चिम स्थित जवाहर उच्च विद्यालय नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। व इस विद्यालय का प्रांगण स्मैक जैसे खतरनाक नशे का सेवन करने वाले युवाओ का जश्नगाह बन चुका हैं। बताया गया कि विधालय के सीढ़ी पर स्मैक का सेवन में प्रयुक्त सिल्वर पट्टी बिखरे पड़े हैं। बताया गया कि शाम ढलते ही ऐसे नशे में लिप्त नशेड़ियों का जमावड़ा विद्यालय के प्रांगण में होने लगता हैं। चुकी विद्यालय से बस्ती हटकर हैं। इसलिए नशेड़ी बेख़ौफ़ नशा का सेवन करते हैं।

फोटो कैप्शन – विद्यालय की सीढी पर बिखरे सिल्वर पट्टी

समाजसेवी अभिनव हिंदुस्तानी बताते हैं कि स्मैक के चक्कर में युवा पीढ़ी फंस सी गई हैं।भरगामा बाजार, खजूरी,सिमरबनी,समेत कई स्थानों पर स्मैक का धंधा धड़ल्ले से फल फूल रहा है।स्मेक की लत में पड़ कर युवा छोटी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने से भी गुरेज नही कर रहे हैं। बताया जाता हैं कि आलम यह हैं कि स्मैक का धंधा लघु व्यपार बन गया हैं। जहाँ इस धंधे से जुड़े कारोबारी की पौ बारह हैं। वही इस लत में पड़कर युवा पीढ़ी अंधी खाई की ओर जा रही हैं। स्मैक के बढ रहे कारोबार पर पुलिसिया दबिश हालांकि कमजोर दिख रही हैं। वही बुद्धिजीवियों ने इस धंधे में शामिल लोगों की धड़पकड़ के साथ स्मैक के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *