नजरिया न्यूज़ अररिया। विभाजन विभीषिका पर अररिया शहर के भाजपा कार्यालय के समीप रामकृष्ण सेवा आश्रम से एडीबी चौक से चांदनी चौक होते हुए महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के प्रतिमा एवं संविधान निर्माता डा भीम राव अम्बेडकर जी के प्रतिमा के बगल से पुनः रामकृष्ण सेवा आश्रम के बगल भाजपा कार्यालय तक विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर अररिया जिला के सभी नागरिकों को इस विभीषिका को यादें ताजा करने हेतु एवं भविष्य में ऐसी विभीषिका के खिलाफ सजग रहने हेतु मौन जूलूस निकाला गया।
इस अवसर पर अररिया के माननीय सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह जी , बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सहरसा के माननीय डा आलोक रंजन झा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आदित्य नारायण झा, जिला प्रभारी श्री सियाराम शाह, जिला संयोजक श्री पारसनाथ साह,फारविसगंज विधायक श्री विद्यासागर केसरी, लोकसभा संयोजक श्री समरनाथ सिंह, पूर्व विधायक देवयन्ती यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रमती चांदनी सिंह, नगर अध्यक्ष संजय अकेला, जिला उपाध्यक्ष श्री शमीर मिश्रा, मीडिया प्रभारी कीमि आनंद कार्यालय मंत्री नीरज जी रौशन झा आइटी सेल अंकित कुमार,शोसल मिडिया प्रभारी सुजीत राज , दीपक मंड़ल,अमन राज उपस्थित रहें।
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...