नजरिया न्यूज़ अररिया: अररिया न्याय मंडल स्थित परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद पर मंगलवार को उज्ज्वल कुमार सिन्हा योगदान देकर पदभार ग्रहण किया है। पटना हाईकोर्ट के आदेश पर सिंहा ने अपना योगदान किया है। यह जानकारी अररिया के जिला न्यायाधीश के हवाले से कोर्ट के प्रशासन प्रभारी श्याम बिहारी सिंह ने दी। इस संबंध में जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता विनोद प्रसाद ने कहा कि अररिया व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित हुए परिवार न्यायालय के न्यायाधीश ( फैमिली जज) उज्वल कुमार सिन्हा इससे पूर्व पटना सिटी में एडीजे के पद पर पदस्थापित रहे। उधर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता कृष्ण मोहन सिंह, देवेंद्र मिश्रा, विनय कुमार ठाकुर एवं सभी लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उक्त न्यायालय में पूर्व पदस्थापित न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह के सराहनीय कार्यकाल को भुलाया नहीं जा सकता है। उनके पदोन्नति के बाद स्थानांतरण से उक्त कोर्ट रिक्त हो गया था, जहां न्यायाधीश श्री सिंहा ने अपना योगदान दिया है। अधिवक्ताओं ने आशा व्यक्त किया है कि सिंहा के योगदान से जनहित में पीड़ितों को शीघ्र त्वरित न्याय मिलने की उम्मीद।
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...