* श्रावण की अंतिम सोमवारी को हुआ शिवलिंग की स्थापना
* शिव मंदिर के स्थापना से जयप्रकाश नगर एवं शिवपुरी के हजारों लोगों को मिलेगा पूजा-पाठ लाभ
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। शहर के जयप्रकाशनगर मोहल्ला स्थित श्री श्री 108 सार्वजनिक शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापना को लेकर रविवार से ही चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो चुका है। सोमवार को अनुष्ठान के द्वितीय दिन पूरे विधि-विधान के साथ शिवलिंग की स्थापना के साथ मानस पाठ का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। श्रावन के अंतिम एवं महा सोमवारी को शिवलिंग की स्थापना के साथ मंदिर का भी सर्वसम्मति से नामकरण किया गया। मंदिर सोमेश्वर शिव मंदिर के नाम से जाना जायेगा एवं मंगलवार से अखंड हर भोला हर भोला संकीर्तन शुरू होगा। इसके बाद मंदिर पूजन महाष्ट्याम और हवन पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
इस मौके पर अध्यक्ष काशी नाथ यादव, जितेंद्र कुमार ऊर्फ गुड्डु मेहता, जय कुमार मेहता, चंदन कुमार ठाकुर, प्रेम कुमार प्रेम, मिथिलेश मनमोहक, चंदन विश्वास, प्रशांत कुमार, चंदन कुमार, रंधीर कुमार कर्ण ऊर्फ बिरु, मिथिलेश यादव, रवि कुमार गुप्ता, सुरेश प्रसाद गुप्ता, निर्मल कुमार झा, हरेराम बहरदार, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार साह, लीली देवी, चंपा देवी मेहता, प्रतिमा देवी मेहता, सुजीता देवी, रुची देवी, रुपा देवी, अनुपा देवी, रिंकी देवी सहीत दर्जनों कार्यकर्ता एवं भक्तजन मौजूद थे। मंदिर निर्माण में मुख्य भूमिका शिवशंकर पासवान एवं अंजू देवी का है।