भरगामा/अररिया। भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय में शुक्रवार को समर कैंप का संचालन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने की। शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने बताया कि समर कैंप के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया हैं। उन्होंने बताई कि प्रखंड के सभी विद्यालय प्राथमिकता के आधार पर पहले वर्ग 6 के बच्चों को 12 से 15 की संख्या में टेस्ट टूल के आधार पर चयन करना हैं। वर्ग 6 से बच्चों की संख्या नहीं पूर्ण होने पर वर्ग 7 से बच्चे चयन करना हैं। समर कैंप 1 जून से 30 जून तक संचालित होगा। प्रथम संस्थान के द्वारा चयनित वॉलिंटियर के माध्यम से प्रतिदिन डेढ़ से 2 घंटा संचालित रहेगा। जिसका समय सारणी 8:00 से होगा। प्रत्येक शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज का समर कैंप 2023 के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना हैं।

प्रथम संस्थान के
समर कैंप के बैठक में मास्टर ट्रेनर गौतम भारती, विद्यानंद पासवान उपस्थित थे।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी एवं मदन कुमार ने विस्तृत जानकारी साझा किया।