भरगामा /अररिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी प्रागण में सोमवार को समर कैंप संचालन को लेकर शिक्षा सेवक तथा प्रथम संस्थान से चयनित भीटी को प्रशिक्षण दिया गया । बीईओ सुषमा कुमारी की देखरेख में हुए इस एकदिवसीय प्रशिक्षण मे कार्यशाला प्रभारी और प्रथम की बीआरजी नूतन कुमारी ने प्रशिक्षुओं को बताया कि आगामी गर्मी छुट्टी एक से 30 जून तक प्रत्येक उतक्रमित तथा मध्य विधालयों में समर कैंप चलाकर कमजोर बच्चों को दक्ष किया जाएगा । बताया गया गृष्मावकाश के दौरान प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान मे आयोजित होने वाले इस कैप मे कक्षा 6 के बच्चे शामिल होगें। हालांकि बच्चों की निर्धारित संख्या पूरा नही होने पर कक्षा 7 के विधार्थी भी शामिल हो सकेगें। जिसके लिए पूर्व मे ही विधालय प्रधान और शिक्षको को बच्चों का बेस लाइन टेस्ट लेकर सूची तैयार करने का निर्देश दिया जा चुका हैं । इधर नोडल पदाधिकारी सह बीईओ सुषमा ने उपस्थित सभी स्वसेवकों को समर कैप से संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया ।

इसके अलावे समर कैंप मे पठन – पाठन की समय सारणी एवं समर कैंप से संबंधित आंकडा संग्रह पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया । इस दौरान प्रथम ऐजुकेशन फाउंडेशन की नूतन कुमारी के द्वारा बताया गया कि समर कैंप मे 15 बच्चे का एक समूह बनाकर विधालय के पोषक क्षेत्र के चयनित स्वयंसेवको के द्वारा कैंप का संचालन 1 जून से 30 जून तक आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर समर कैंप मे चयनित छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित स्वंसेवको के माध्यम से प्रत्येक दिन 2 से ढाई घंटा विशेष शिक्षा प्रदान किया जाएगा । मौके पर पूर्व केआरपी गुलेन्द्र कुमार , राज्य प्रतिनिधि रितेश कुमार , प्रशिक्षक प्रिजेन्द्र कुमार , नूतन कुमारी , मदन कुमार के अलावे शिक्षा सेवक संदीप रजक , स्मीता कुमारी , सरीता कुमारी , जयप्रकाश राम , नशीमुद्दीन , संजीदा खातुन सहित सभी शिक्षा सेवक तथा प्रथम से चयनित स्वंसेवक उपस्थित थे ।