भरगामा/अररिया। भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विकलांग शिविर लगाया गया जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विकलांगों को जांच कर कैटेगरी में आने वाले को प्रतिशत दिया गया जिससे सरकार द्वारा दिए जा रहे विभिन्न पेंशन योजना का लाभ मिलता है, इसके लिए प्रत्येक शुक्रवार को कैंप लगाकर प्रखंड क्षेत्र के लोगों में चिकित्सा प्रभारी संतोष कुमार के द्वारा प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक कर विकलांगों का जांच किया जाता है।
इस शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भरगामा डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ सुनील कुमार, चंदन कुमार यादव, B.H.M.गगण राज , DEO चंद्रशेखर कुमार मौजूद रहे।
किशनगंज – भारी बरसात के चलते जनसंवाद बैठक की तिथि स्थगित -25 सितंबर होगी आयोजित
नज़रिया ब्यूरो, किशनगंज,23 सितंबर। ठाकुरगंज के बेसरबाटी पंचायत(पंचायत सरकार भवन) में पूर्व निर्धारित *जनसंवाद* बैठक को स्थगित किया गया है।अब...