– राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला जज ने की न्यायिक पदाधिकारियों को दिए कई आवश्यक निर्देश
नज़रिया न्यूज (विधि संवाददाता), अररिया।
बालसा द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के बावत मांगी गई सुल्हानिये वादों की सूची को लेकर को लेकर गुरुवार को एडीजे सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धीरेन्द्र कुमार के प्रकोष्ठ मे उनकी अध्यक्षता में सीजेएम डिवीजन से जुड़े सभी न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक हुई।
बैठक में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर इसकी सूची बालसा को भेजने के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में सीजेएम संजीव कुमार, एसीजेएम-01 सह सबजज-01 शैलेंद्र कुमार सिंह, एसीजेएम-5 सह सबजज-06 सह एन आई एक्ट के स्पेशल जज रीतू कुमारी, एसडीजेएम अमित वैभव, मुन्सिफ़ मो मंजूर आलम, फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रीती रॉय, फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सह एडिशनल मुन्सिफ़ क्रमशः आसिफ नवाज, मो गुलाम रसूल, रोहित कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार, विशाल सिन्हा, पवन कुमार चौधरी, ज्ञान प्रकाश, नवीन कुमार व प्रदीप कुमार मौजूद रहे।