अररिया – सीजेएम डिवीजन से जुड़े न्यायिक पदाधिकारियों से रूबरू हुए जिला जज

– राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला जज ने की न्यायिक पदाधिकारियों को दिए कई आवश्यक निर्देश

नज़रिया न्यूज़ (विधि संवाददाता), अररिया।

मंगलवार को जिला न्यायाधीश हर्षित सिंह के प्रकोष्ठ मे उनकी अध्यक्षता में सीजेएम डिवीजन से जुड़े सभी न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक हुई।

यह बैठक बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के माननीय कार्यकारी अध्यक्ष व सभी जिलों के अध्यक्ष/ सचिवों के साथ आगामी 13 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में हुए विडियो कांफ्रेंसिंग में लिए गए निर्णयों के आलोक में किया गया।

बैठक में अधिक से अधिक वादों को निष्पादित कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु चर्चा की गई।

बैठक में सभी उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों से प्रतिदिन अधिक से अधिक सुलहनीय वादों को चिह्नित कर पक्षकारों को नोटिश करने पर चर्चा की गई। साथ ही अन्य निर्देश दिये गए।

एडीजे सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेन्द्र कुमार ने बतलाया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर सभी विभागों के साथ बैठक की जा चुकी है।

बताया गया कि अधिक से अधिक चिह्नित वादों में पक्षकारों को नोटिश करने में सहयोग हेतु विभिन्न न्यायालयों में पारा विधिक स्वयं सेवकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

बैठक में सीजेएम संजीव कुमार, एसीजेएम-01 सह सबजज-01 शैलेंद्र कुमार सिंह, एसीजेएम-5 सह सबजज-06 सह एन आई एक्ट के स्पेशल जज रीतू कुमारी, एसडीजेएम अमित वैभव, मुन्सिफ़ मो मंजूर आलम, फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रीती रॉय, फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सह एडिशनल मुन्सिफ़ क्रमशः आसिफ नवाज, मो गुलाम रसूल, रोहित कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार, विशाल सिन्हा, पवन कुमार चौधरी, ज्ञान प्रकाश, नवीन कुमार व प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *