संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। प्रखंड व अंचल से दलाली प्रथा हो बंद शब्बीर अहमद जिला परिषद सदस
बिचौलियों दलालों वे बेलगाम अफसर पर निकेल कसने की नीयत से बनाई गई प्रखंड स्तरीय सर्वदलीय समिति के सदस्यों ने सोमवार को प्रखंड के सभी कार्यालय में धावा बोला इस क्रम में सर्व दलीय समिति के अध्यक्ष सह जीप सदस्य शब्बीर अहमद के नेतृत्व में सभी दलों के पदाधिकारियो ने प्रखंड कार्यालय अंचल कार्यालय पॉवर ग्रिड वे अन्य कार्यालय पर धावा बोल कर कार्य कर रहे कर्मियों को जनता की समस्या को सुनने वे उनका समाधान करने की हिदायत दी है और इस क्रम में प्रखंड में आये कई लोगो ने अंचल में फैले भ्रष्टाचार की जानकारी सर्वदलीय समिति के अध्यक्ष को दी है और ग्रामीणों ने हल्का कर्मचारियों पर दलाली करने का मुद्दा जम कर उठाया साथ ही साथ आरटीपीएस में घुसखोड़ी की बात कहा इस क्रम में सर्व दलीय कमेटी के सदस्यों ने सभी विभागों के कर्मियों को कड़ी हिदायत देते हुए जनता के कार्यो को निष्ठापूर्ण तरीके से करने की नसीहत दी इस क्रम में समिति के लोगों ने दलाली बंद करो के नारे लगाए मौके पर सर्वदलीय कमेटी के अध्यक्ष सब्बीर अहमद वे जीप सदस्य ताहिर हुसैन ने बताया कि सर्व दलीय कमेटी के सदस्यों ने ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड वे अंचल बिजली विभाग कार्यालय पहुँचे तथा ग्रामीणों की शिकायत की जानकारी ली है और उन्होंने बताया कि अंचल आरटीपीएस कार्यालय में बिचौलियों का बोलबाला हैं वही कर्मचारी वे अन्य कर्मियों द्वारा अबैध वसूली की जाती हैं उन्होंने बताया कि कार्यालय में पदाधिकारी नही मिलने से समुचित बात नही हो पाई बताया कि अगर ब्लॉक वे अंचल से बीचोलियावाद समाप्त नही हुआ तो वे लोग आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे वहीं इस अवसर पर जीप सदस्य मोहम्मद ताहिर मुखिया प्रतिनिधि संतोष मंडल राजद प्रखंड अध्यक्ष हेम नारायण यादव वे अन्य लोग मौजूद थे
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...