भरगामा/अररिया। घुटर पासवान हत्याकांड के मुख्य आरोपी को न्यायालय और पुलिस प्रशासन के बार-बार नोटिस के बावजूद भी सरेंडर नहीं होने के कारण न्यायालय के आदेश पर भरगामा पुलिस ने घर की कुर्की जब्ती कर घर में रखे सभी सामानों को थाना लाया।
भरगामा के चरैया पुर्वी वार्ड संख्या 10 निवासी सुनील पासवान पिता राजो पासवान जिसपर भरगामा थाना में दर्ज कांड संख्या 103/22 था। जो काफी दिनों से फरार चल रहा था।

जिसे बार-बार न्यायालय और स्थानीय थाना के द्वारा सरेंडर करने की चेतावनी दी जा रही थी जिसकी बार-बार अवहेलना करने के पश्चात हत्याकांड के अभियुक्त के घर मुनादी करवाकर कुर्की जब्ती किया गया। पुन: गुप्त सुचना के आधार पर प्रभारी थानेदार अजीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में अररिया जिला के घुरघुरा, वार्ड नंबर 16,थाना ताराबाडी से धारा 147,148,149,341,323,324,325,447,354B,302,504,506 भादवि के तहत न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।