- छात्रों को रवाना करते शिक्षक।
भरगामा/अररिया। प्रखंड के श्री दरवारी राय उच्च विद्यालय के प्रांगण में कराए गए अभ्यास सत्र में चयनित छात्र छात्राओं को कुंग फू वुशू के प्रशिक्षण के लिए 13 सदस्य टीम भागलपुर के लिए रवाना। कुंग फू वूशु कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टाईगर मार्शल आर्ट्स क्लब कराटे क्लासेस के सारे खिलाड़ी भागलपुर के लिए रवाना हुआ। जिसमे चयनित 2 लड़की 11 लड़का शामिल थे।
कोच जाहिद खान टाइगर, क्लब के अध्यक्ष बबलू बादल ने बताया इस तरह के प्रशिक्षण से छात्र छात्राएं मानसिक रूप से मजबुर होते हैं। वहीं प्रशिक्षित छात्र को मिले प्रमाण पत्र सरकारी नौकरी में भी काफी मददगार साबित होता हैं। व आत्मरक्षार्थ के लिए भी तैयार हो जाते हैं।
सभी छात्र छात्राओं को शिक्षक अमर नाथ राय लाइब्रेरियन ने शुभकामना देकर को विदा किया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए समशीर गाजी, गौरव कुमार मेहता,ललन कुमार , रूसी कुमारी, बबली कुमारी, सूरत लाल, प्रियांशु कुमार, असदीप कुमार, विकाश, प्रिंस भानु शामिल हैं।