नजरिया न्यूज़ अररिया। जिला भाजपा कार्यालय अररिया में बीते रविवार को जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई,जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी द्वारा निर्देशित आगामी 30 मई से 30 जून तक चलने वाली महाजनसंपर्क अभियान को सफल बनाना है।
बैठक को संबोधित करने पहुंचे प्रदेश महामंत्री श्री सुशील चौधरी जी ने बताया कि अगले एक महीने हमारे पार्टी के सांसद-विधायक से लेकर मंडल और बूथ स्तर के कार्यकर्ता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बीते 9 वर्षों में किए गए आमूल परिवर्तन और विकास की कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
लोकसभा स्तर और विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ता जिले के सभी परिवारों और लाभार्थीयों से मिलकर उसे मोदी जी द्वारा शुरू किए गए सभी योजनाओं की जानकारी देंगे।
बैठक में अररिया लोकसभा से सांसद प्रदीप कुमार सिंह, लोकसभा संयोजक श्री समरनाथ सिंह, सिकटी विधायक श्री विजय मंडल, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, नरपतगंज पूर्व विधायक देवयंती यादव, रानीगंज से पूर्व विधायक परमानंद ऋषिदेव, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सुराना, नारायण झा, महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी, राकेश विश्वास , प्रताप नारायण मंडल एवं जिला के सभी उपाध्यक्ष मंत्री मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे।