नजरिया न्यूज अरारिया। अररिया आर एस ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर 7277 बोतल कोडिंग युक्त कफ सिरप (727)लीटर के साथ हरिया वारा वार्ड नंबर 10 से एक व्यक्ति की गिरफ्तार हुई है। अररिया आर एस ओ पी थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि कामरान उर्फ कालू के घर से कफ सिरप की बरामदगी हुई है। वही गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद नौशाद आलम बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया कि कुल 6 व्यक्ति की संलिप्तता इसमें बताई जा रही है।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...