नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। जिला व्यवहार न्यायालय अररिया परिसर में 9 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय मामलों की सुनवाई होगी। मामलों की सुनवाई के लिए बेंचों का गठन किया गया है। सभी बेंचों पर न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता सहित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। यह जानकारी जिला व्यवहार न्यायालय अररिया के जिला सह सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के हवाले से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि कुमार ने दी है।साथ ही उन्होंने बताया कि 9 सितंबर दिन शनिवार को आयोजित होने वाली लोक अदालत को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में इन मामलों को निपटाया जाएगा
(1) दो लाख से कम अमाउंट वाले 138 एनआई एक्ट के मुकदमे और अन्य सभी आच्छादित मामले जो आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित होंगे।
(2) दीवानी न्यायालय से संबंधित वाद जिसमें किराएदारी, बैंक वसूली।
(3) मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के मामले जिसमें दुर्घटना सूचना रिपोर्ट और राज्य परिवहन मामले भी शामिल हैं।
(4) सेल्स टैक्स व इनकम टैक्स, इनडाइरेक्ट टैक्स रेवेन्यू से संबंधित व अन्य कमर्शियल से संबंधित टैक्स।
(5) वैवाहिक वाद परिवार न्यायालय के मामले।
(6) वन अधिनियम से संबंधित मामले।
(7) केंटोनमेंट बोर्ड से संबंधित मामले।
(8) दण्डनीय शमनीय मामले।
(9 एन आई एक्ट मामले।
(10) राजस्व वाद।
(11) मनरेगा।