नजरिया न्यूज़ (विकाश प्रकाश) अररिया। सीमांचल में एक बार फिर AIMIM को बड़ा झटका लगा है जिला अध्यक्ष सहित करीब 200 कार्यकर्ताओं ने एक साथ पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश नेतृत्व के मनमानी से सभी कार्यकर्ता नाराज हैं जिलाध्यक्ष राशिद अनवर ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक और बैठक के बाद उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के द्वारा हमेशा इन लोगों को ठगा जा रहा है और तवज्जो भी नहीं दी जा रही है उन्होंने कहा कि बिहार में जब से AIMIM की पार्टी आई है तब से साथ जुड़े हैं।
लेकिन प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश नेतृत्व के नेता पार्टी में मनमानी करते हैं कार्यकर्ताओं की कोई इज्जत नहीं दी जाती है। जिसके कारण सभी कार्यकर्ता आहत है। इसलिए सभी लोगों ने एक साथ पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है
बता दें कि इससे पहले भी AIMIM के चार विधायक और एक पूर्व विधायक ने प्रदेश नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया और राजद में शामिल हो गए हैं, वही अररिया में भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के इस्तीफा देने से सीमांचल में AIMIM को बड़ा झटका लगा है।
किशनगंज – भारी बरसात के चलते जनसंवाद बैठक की तिथि स्थगित -25 सितंबर होगी आयोजित
नज़रिया ब्यूरो, किशनगंज,23 सितंबर। ठाकुरगंज के बेसरबाटी पंचायत(पंचायत सरकार भवन) में पूर्व निर्धारित *जनसंवाद* बैठक को स्थगित किया गया है।अब...