नजरिया न्यूज़ संतोष यादव धमदाहा /पूर्णिया ।
अनुमंडल मुख्यालय के शहीद स्मारक रोड में किराए पर रह रही मीरगंज की रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली हैं। मृतिका का नाम आरती है वह मीरगंज निवासी ललन कुमार दास की पत्नी बताई जाती है। हालांकि महिला के मौत के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है तो रहस्यमय तरीके से हुई मौत एवं महिला के लाश को गायब करने पर भी लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है महिला ने आत्महत्या किया है या फिर उसकी हत्या की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
मृतिका महिला दो बच्चे की मां थी। विगत एक वर्ष से धमदाहा में किराना दुकान व्यवसाई चंदरही गांव निवासी मनीष कुमार के घर किराए पर रह रहे हैं। मनीष कुमार पिता भी सुन ले उत्साह के उस मकान में कुछ और लोग भी किराए पर रहते हैं। गुप्त सूचना के आधार पर जब तक धमदाहा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची उससे पहले ही मृतिका के लाश को लेकर कुछ लोग वहां से जा चुके थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह के समय मृतक महिला को आस-पड़ोस के लोगों ने सामान खरीदते देखा था परंतु उस वक्त मोहल्ले के लोग सखते में आ गए जब अचानक से 2:00 बजे के करीब जोड़ जोड़ से रोने की आवाज आने लगी हालांकि बहुत जल्द ही आवाज बंद हो गई तो आनन-फानन में मृतिका के लाश लेकर वहां से निकल गए। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रशिक्षु डीएसपी सर धमधा थाना अध्यक्ष सीमा देवी ने बताया कि सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस को वहां से ना लाश मिली है और ना ही घर में रहने वाले बाकी के लोग ही मिले हैं जो संदेहास्पद है।