नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिन टोला वार्ड संख्या 8 के समीप एबीसी नहर में नहाने के दौरान लापता हुए 12 वर्षीय किशोर का शंव एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को 15 घंटे के बाद जीरो माइल के समीप से बरामद किया है. जिसके बाद नगर थाना पुलिस ने किशोर के शंव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है. वही मृत किशोर शहर के मारवाड़ी पट्टी वार्ड संख्या 17 निवासी साजन कंजर के 12 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार बताएं जा रहे हैं. वही किशोर का शंव मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृत किशोर सन्नी कुमार की मां सरिता देवी ने बताया कि सोमवार को उनके पुत्र सन्नी कुमार घर से नाश्ता कर के निकाला और बोला कि चौक पर से आ रहे हैं. जिसके बाद वह भी अपने बीमार पति के लिए दवाई लेने सदर अस्पताल अररिया चली गई. इसी बीच उनके पुत्र अपने दो साथी के साथ बिन टोला के समीप एबीसी नहर में नहाने लगे, नहाने के दौरान तीनों बच्चे गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे, जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा देखे जाने के बाद दो बच्चों को सही सलामत पानी से बाहर निकल लिया गया। लेकिन सन्नी की गहरे पानी में चले जाने के कारण मौत हो गई. जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन को दी गई. घटना की सूचना मिलती है स्थानीय प्रशासन के द्वारा मौके पर एसडीआरएफ की टीम को भेजा गया. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार को शहर के जीरो माइल के समीप से सन्नी के शव को बरामद किया गया.
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...