– शिक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ रोजगार सहित कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर बिहार के राज्यपाल से मिले, सांसद प्रदीप कुमार सिंह।
– जिले के सम्पूर्ण विकास के लिए राज्यपाल से मिले सांसद प्रदीप कुमार सिंह।
– अररिया के विकास में राज्य सरकार की अनदेखी का ब्यौरा राज्यपाल को दिया।
नजरिया न्यूज़ अररिया। बीते शनिवार को बिहार भाजपा द्वारा आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बिहार के राज्यपाल श्री विश्वनाथ राजेंद्र आर्लेकर जी से मुलाकात कर अररिया के सम्पूर्ण विकास को लेकर पत्र सौंपा, सांसद प्रदीप ने राज्यपाल मिलकर जिले के प्रति बिहार सरकार द्वारा की जा रही उदासीनता के बारे में बताया, मुलाकात के बाद सांसद प्रदीप ने पत्रकारों से बात कर बताया कि उन्होंने राज्यपाल से अररिया जिला के लिए तत्काल 5 मांगे रखी है।
1. जिले में दो डिग्री कॉलेज के साथ एक यूनिवर्सिटी खोलने पर विचार किया जाए
2. फारबिसगंज में बन रहे मक्का उद्योग कारखाना को जल्द से जल्द शुरू किया जाए।
3. जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए
4. पुलिस प्रशाशन की लापरवाही पर अंकुश लगाया जाए।
5. पशु तस्करी / गौकशी पर अतिशीघ्र रोक लगाए जाए।
सांसद ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि माननीय राज्यपाल द्वारा इन सभी विषयों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।