– इसरावती देवी पीजी कॉलेज करौदीकलां के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय द्वारा कराई गई तैयारी को अच्छा प्रेक्टिकल जाने का दिया श्रेय- प्रबंधन ने परीक्षक को पौधा भेंटकर ज्ञापित किया धन्यवाद
नज़रिया न्यूज विशेष संवाददाता
करौदीकलां, 13 सितंबर। इसरावती देवी पीजी कॉलेज करौंदीकलां में आज संपन्न बीएड प्रथम वर्ष की प्रेक्टिकल परीक्षा के बाद लगभग सभी विद्यार्थियों को तनाव से मुक्त देखा गया। कोई भी स्टूडेंट स्ट्रेश में नहीं दिखा। इसकी झलक ग्रुप फोटोग्राफी के समय देखने को मिली।
परीक्षक डॉ.लालता प्रसाद द्विवेदी को पौधा भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित करतीं इसरावती देवी पीजी कॉलेज की प्राध्यापक शशी मिश्रा– नजरिया न्यूज़
प्रेक्टिकल परीक्षा के बाद परीक्षक डॉ. लालता प्रसाद द्विवेदी को प्रबंधन की तरफ से पौधा भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विद्यार्थियों में प्राची तिवारी, समीक्षा मिश्रा, वर्षा तिवारी, कुलसुम बांनो, हिमांशी तिवारी, प्राची तिवारी, समीक्षा तिवारी,साक्षी यादव, राधिका गौतम, माधुरी बिन्दु,पूजा मिश्रा, ज्योति यादव, सृजल सिंह, सचिन यादव, सचिन मौर्या, अखिल सिंह, राहुल मिश्र, बृजेश यादव, कौशलेंद्र सिंह , अनुज उपाध्याय, अनुराग पांडेय, कुशाग्र शुक्ला अनुराग यादव,रत्नेश सरकार आदि ने पूछने पर बताया कि प्रैक्टिकल इक्जाम सोच से बढ़िया गया है।
फीचर फौटो: बीएड प्रथम वर्ष की प्रेक्टिकल परीक्षा में भाग लेते इसरावती देवी पीजी कॉलेज के विद्यार्थी तथा परीक्षक डॉ.लालता प्रसाद द्विवेदी व शशी मिश्रा – नजरिया न्यूज़
माहौल स्ट्रेशलेश था। कलेज के द्वारा प्रेक्टिकल परीक्षा की तैयारी प्रोफेशनल तरीके से कराई गई थी । वाइबा और प्रेक्टिकल परीक्षा का अभ्यास कराया गया था जिसके चलते प्रेक्टिकल इक्जाम बहुत अच्छा गया है।
शिक्षकों में प्रज्ञा मिश्रा, सरिता मिश्रा, शिवानी दूबे, प्रभापति मिश्रा, राजेन्द्र मिश्र, रंजीत सिंह, हृदेश प्रजापति ने भी पुष्टि की कि सभी विद्यार्थी खुश हैं।
प्रबंधक बीरेंद्र मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय ने इंदिरा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी
से डॉ. लालता प्रसाद मिश्र को परीक्षक बनाकर भेजा था। आंतरिक परीक्षक इसरावती देवी पीजी कालेज की डॉ0 शशि मिश्रा थीं।