आज दिनांक 30 मई यानी मंगलवार को सुबह 6 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बारसोई अनुमंडल क्षेत्र की बिजली सेवा बाधित रहेगी। उक्त जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विभास कुमार ने बताया कि 1 लाख 32 हजार पावर वाले तार में मेंटेनेंस कार्य के लिए कदवा प्रखंड स्थित चौकी मोहना गांव के पास मरम्मत कार्य चलेगा इसके लिए सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सेवा बाधित रहेगी। ज्ञात हो कि बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंड के साथ-साथ प्राणपुर और डंडखोड़ा तक की सभी फिडरों को बंद रखा जाएगा। वही अनुमंडल क्षेत्र के उपभोक्ताओं से आग्रह करते हुए श्री कुमार ने कहा कि समय से पहले आप लोग अपनी जरूरतों को पूरा कर ले अन्यथा आपको कष्ट हो सकता है। उन्होंने कहा कि बिजली बाधित रहने के दौरान होने वाली परेशानी के लिए हमें खेद है।