फ़ोटो परिचय : पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट करतीं किशनगंज की संजीदा बेगम- फ़ोटो -संजीदा बेगम
वीरेंद्र चौहान
नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज। किशनगंज की रहने वाली संजीदा बेगम पटना जाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में अंचल अमीन पर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने 08अगस्त यह जानकारी देते कहा,” मैं अपनी जमीन पैमाइश कराने के लिए रसीद कटावाई थी। अंचल अमीन भूमि नापी करने आए और मुझसे नापी करने के लिए 50 हजार रुपए की मांग किए। मैं बोली, गरीब महिला हूं ।घर बनाने के लिए रुपये नहीं है। मैं आपको 50 हजार कहां से दूंगी। रुपये देने से इनकार कर गई तो अमीन वापस चला गया और बोला मैं पैमाइश नहीं करूंगा। महिला के अनुसार मौके पर सीएम ने फोन पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारी को कारवाई का निर्देश दिए हैं।
ग्रामीणों की मानें तो उक्त –
अंचल अमीन पर इससे पूर्व भी रुपए के बल पर भूमाफियाओं के साथ दूसरे की जमीन हड़पने का आरोप लगा था। अंचल अमीन जिले में 2 वर्ष कार्यकाल के अंदर कई जगह पर लाखों की जमीन अर्जित कर लिया है। फिलहाल यह सब आरोप है। जांच का विषय भी है। बिना इसके आरोप सही है या गलत, इसकी पुष्टि संभव नहीं है।