वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज। कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत किशनगंज प्रखंड के गाछपाड़ा ग्राम पंचायत में पीसीसी सड़क का लोकार्पण और कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के बगलवाड़ी ग्राम पंचायत में बाढ़ आश्रय भवन का शिलान्यास 9 अगस्त को कोचाधामन के विधायक इजहार असफी के द्वारा किया गया। शिलान्यास और उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण, पार्टी समर्थक तथा कार्यकर्ता मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत किशनगंज प्रखंड के गाछपाड़ा पंचायत के वार्ड 08 में समसुल होदा साहब के घर से उत्तर तरफ ग्रामीण सड़क तक PCC सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण विधायक कोचाधामन इजहार असफी ने किया।

इस मौके पर बताया गया कि सड़क निर्माण कार्य 11.29लाख रुपये में कराया गया है। मुखिया मतिउर रहमान द्वारा मुख्य अतिथि विधायक इजहार असफी तथा मौजूद लोगों का स्वागत किया गया। मुखिया गाछपाड़ा द्वारा कोचाधामन विधायक इजहार असफी को क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया गया।
कोचाधामन अंचल के बगलबाड़ी पंचायत में बाढ़ आश्रय स्थल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यस विधायक कोचाधामन इजहार असफी सह सचेतक सत्तारूढ़ दल बिहार द्वारा आज ही किया गया।

इस मौके पर भवन निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि आश्रय स्थल भवन निर्माण का कार्य एक करोड़ 09लाख रुपये से कराया जाएगा। शुभारंभ में ग्राम पंचायत बगलबाड़ी के मुखिया प्रतिनिधि शकील अहमद द्वारा विधायक असफी सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक कोचाधामन द्वारा शिलापट् पर पुष्प अर्पित करके किया गया।