- 10:30 बजे से पोठिया के अर्राबाडी स्थित डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय में होगा आयोजित
बीरेंद्र पांडेय, नज़रिया न्यूज शिक्षा संवाददाता
किशनगंज।जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023-24 की तैयारी पूरी हो चुकी है। यह आयोजन 16-17 सितंबर को 10:30 बजे से पोठिया के अर्राबाडी स्थित डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय में आयोजित होगा।
जिला सूचना पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह के मुताबिक
कार्यक्रम के दौरान कला और चाक्षुष कला अंतर्गत “समूह गायन ( संगत कलाकार सहित 10 कलाकार), समूह लोकनृत्य (संगत कलाकार सहित 20 कलाकार), एकांकी नाटक (अधिकतम 12 कलाकार), शास्त्रीय नृत्य (कत्थक, ओडिसी, भरतनाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी अधिकतम 5 कलाकार), शास्त्रीय गायन( हिंदुस्तानी/कर्नाटक शैली) एकल प्रस्तुति (संगत कलाकार सहित 03 कलाकार), शास्त्रीय वादन एकल प्रस्तुति (सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा,मृदंगम “”पखावज नहीं), हारमोनियम वादन (सुगम), वक्तृता एकल प्रस्तुत(हिंदी/अंग्रेजी), चित्रकला, फोटोग्राफी, हस्तशिल्प प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । जिला-स्तर पर आयोजित युवा उत्सव से चयनित प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार/दल कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे,जो सारण जिला में होना है।