- 85 वर्ष की आयु में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ली अंतिम सांस।
- लगभग 75वर्ष की आयु तक दैनिक जागरण किशनगंज में करते रिपोर्टिंग।
- 1991से 2006तक दैनिक जागरण किशनगंज के प्रभारी रहे।
- किशनगंज छोड़ने तक रेडक्रास सोसायटी किशनगंज के सचिव रहे।
पटना से प्रकाशित आर्यावर्त से शुरू की थी रिपोर्टिंग- दैनिक जागरण बिहार, बंगाल, झारखंड के हेड रहे स्वर्गीय शैलेन्द्र दीक्षित प्रोफेसर उमेश नंदन सिन्हा को बताते थे सीमांचल में दैनिक जागरण का स्तंभ
बीरेंद्र चौहान, नज़रिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज,18सितंबर। मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. मेजर उमेश नन्दन सिन्हा 85 वर्ष का देहावसान दिनांक 17 सितम्बर रविवार को हृदयगति रुक जाने के कारण लखनऊ में हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहें थे और वहीं अस्पताल में भर्ती थे।
प्रो.डॉ.मेजर उमेश नन्दन सिन्हा बीएनएमयू, मधेपुरा के यूनिवर्सिटी प्रोफेसर रहे और मारवाड़ी कॉलेज में एनसीसी यूनिट के संस्थापक भी रहे थे।
वे किशनगंज में पत्रकारिता के एक स्तंभ थे और हिंदी दैनिक ‘आर्यावर्त’, ‘प्रदीप’ ‘हिन्दुस्तान’ एवं ‘दैनिक जागरण’ से जुड़े रहे थे।साथ ही डॉ सिन्हा इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी किशनगंज के सचिव के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। उनके देहांत होने से किशनगंज ज़िले में उनके छात्रों एवं उनके जाननेवालों तथा परिजनों में शोक व्यक्त है।