बीरेंद्र चौहान
नज़रिया ब्यूरो, किशनगंज। 13अगस्त को सरस्वती विद्या मन्दिर योजना मध्यप्रदेश के पूर्व छात्र भैया मेहुल भारत यात्री का संध्या को किशनगंज आगमन हुआ।
पूर्व छात्र के साथ साथ पूर्व आचार्य ने 21 जून 2021 से सम्पूर्ण भारत यात्रा साइकिल क्रान्ति का प्रारम्भ मध्यप्रदेश से किया है । अभी तक 19 राज्यों की यात्रा कर चुके हैं। आज 20 वें राज्य बिहार में प्रवेश करते हुए सरस्वती विद्या मंदिर किशनगंज के कपिल आश्रम छात्रावास के भैया लोगों के साथ सन्ध्या वंदन सभा में दीप प्रज्वलन कर अपना सारगर्भित उद्बोधन प्रस्तुत किया। इससे पहले 45000 कि. मी. की यात्रा पूर्ण किया।
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के पूर्व छात्र भैया मेहुल की यात्रा का उद्देश्य साईकिल क्रांति मात्र नहीं है अपितु नया भारत, स्वस्थ भारत , सशक्त भारत बनाना हैं। समाज को स्वास्थ्य, प्रकृति ,संस्कृति के साथ साथ गौरवशाली भारत परम्परा का बोध कराते हुए पथ पर गतिमान रहना हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय परिवार सरस्वती विद्या मंदिर किशनगंज की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई मुख्य रूप से दी गई।
किशनगंज – जिला दंडाधिकारी सह समाहर्त्ता श्रीकांत शास्त्री का स्थानांतरण उपरांत विदाई एवं सम्मान समारोह सम्राट अशोक भवन खगड़ा में किया गया आयोजित।
जिलेवासियों ने की सुखमय और खुशहाल जीवन की कामना- अनुमंडलाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता को भी दी गई विदाई। बीरेंद्र पांडेय,...