वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज। दिनांक :- 08/09/2023 को सेक्टर मुख्यालय किशनगंज व 152 वीं वाहिनी द्वारा। गुप्त सूचना के आधार पर भारत बांग्लादेश सीमा के नजदीक सीमा सुरक्षा बल द्वारा भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ वाहन चालक को दबोचा गया, जोकि प्रतिबंधित कफ सिरप को ट्रक में बनारस से सिलीगुड़ी की ओर ले जा रहा था।
प्रतिबंधित कफ सिरप की मात्रा 10400 बोतल पाई गई जिसकी अगुवाई इंस्पेक्टर आशीष कुमार व इंस्पेक्टर पदम लोचन बास्की व अन्य के द्वारा बाबा बालक नाथ लाइन होटल नियर इस्लामपुर में की गई।
पूछताछ के दौरान चालक का नाम राम नरेश गोस्वामी जो कि बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला है पता चला । जप्त किया गया ट्रक , कफ सिरप ,चालक को इस्लामपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...