नजरिया न्यूज़ विशेष संवाददाता किशनगंज बिहार। किशनगंज जिले के लगभग सभी थानों में शनिवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन हुआ, जिसमें भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई हुई। सभी अंचल अंतर्गत अंचलाधिकारी और संबंधित थाने के थानाध्यक्ष ने मिलकर अलग अलग थानों में लोगों की फरियाद सुनी।इस दौरान ऑन द स्पाट दर्जनों मामलों का सुनवाई के बाद निपटारा किया गया। जिले के अन्य पुलिस सर्किल की तरह ठाकुरगंज सर्किल के सभी थाना क्षेत्र में भी जनता दरबार लगाया गया।पौआखाली,कुरलीकोर्ट, पाठामारी,सुखानी, सहित अन्य थानों में करीब 50 से अधिक लोगों के मामलों की सुनवाई की गई। अंचल अधिकारी, ठाकुरगंज ओमप्रकाश भगत ने संबंधित थानों का दौरा कर अपनी मौजूदगी में दर्जनभर मामलों को निष्पादित किया।पौआखाली थाना परिसर में भी भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें,थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव द्वारा राजस्व कर्मचारी अशोक झा एवं विशाल के साथ मिलकर कुल दो मामले का निष्पादन किया गया और एक को मापी हेतु भेजा गया। मामले को लेकर थाना पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि,थाने में लगे इस जनता दरबार के आयोजन से खासकर गरीब लोगों को बहुत लाभ पहुंचा है।शारीरिक व आर्थिक रूप से लाचार ग्रामीणों को इसका भरपूर फायदा मिल रहा है एवं समय की भी बचत हो रही है।
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...