फ़ोटो परिचय:बैठक में डीएम किशनगंज श्रीकांत शास्त्री, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला शिक्षापदाधिकारी, डीपीओ/आईसीडीएस, वरीय उप समाहर्त्ता श्वेतांक लाल,सदस्य जिला परिषद इमरान एवं अन्य कर्मी—-नजरिया न्यूज
पियूष रंजन सिंह नज़रिया न्यूज, विशेष संवाददाता,
किशनगंज,22 अगस्त। किशनगंज जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला चयन समिति की बैठक उनके कार्यालय कक्ष में सोमवार को आहूत की गई। बैठक में आईसीडीएस अंतर्गत लंबित बहाली को पूर्ण करने की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर बहाली प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।
समेकित बाल विकास परियोजना अंतर्गत मुख्य रूप से लेडी सुपरवाइजर का बहाली होना है, जिसमें कुल पद की संख्या 14 है।
बैठक में समिति के सभी सदस्यों की सहमति से यह बहाली मेधा सूची के आधार पर करने और मेधा सूची प्रकाशन पर बैठक में निर्णय लिया गया।
बैठक में अनुबंध के आधार पर लेडी सुपरवाइजर का चयन हेतु औपबंधिक मेधा सूची को अनुमोदित किया गया। दावा – आपत्ति हेतु अनुमोदित सूची का प्रकाशन किया जाएगा। प्रकाशन के 15 दिनों के अंदर अभ्यर्थी अपना दावा – आपत्ति दे सकते हैं। एक सीट के लिए पांच गुना अभ्यर्थी को काउंसलिंग में बुलाया जाएगा। प्रकाशन की सूचना समाचार पत्र एवं जिला के वेबसाइट पर कर दिया जायेगा एवं संबंधित अभ्यर्थियों के ईमेल पर पर भी सूचना भेज दी जाएगी। दावा – आपत्ति के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।