- जिला स्तरीय बैंकर्स समीक्षा समिति की बैठक में सभी बैंकर्स को विधायक ने प्रदर्शन में सुधार करने एवं शिविर लगाकर ऋण देने का रखा प्रस्ताव।
वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो, किशनगंज। किशनगंज के सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद और किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन ने14अगस्त को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में बैंको के साथ जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक में बैंकों के प्रदर्शन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सांसद ने जिन बैंकों का प्रदर्शन बेहतर नहीं था, उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार करने और खासकर बैंकों द्वारा लोन धारकों को लोन देने में अधिक समय नहीं लगाने, प्रदर्शन बेहतर करने का प्रस्ताव रखा।

लोन लेने वाले अधिकांश बैंक उपभोक्ताओं का अनुभव है कि बैंक मैनैजमेंट लोन देने में जानबूझकर विलंब किया जाता है। ऐसा क्यों किया जाता है, इस सवाल को पहली बार उठाया गया है।

जानकारी के मुताबिक सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए समय-समय पर सभी पंचायतों में सेमिनार आयोजित की जाए ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। इसी क्रम मौके पर बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत महजबी सहित जिला के सभी बैंकों के पदाधिकारी मौजूदा थे।