- ओवर और विकेट और रन–0-0- 0-0- 0-0- W- 0-W-W-4-W- 0- 0- 0-W
बीरेंद्र पांडेय, 17 सितंबर नज़रिया न्यूज-शिक्षा संवाददाता, किशनगंज।कोलंबो में खेले गए एशिया कप के फ़ाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 15.2 ओवर में सिर्फ़ 50 रन बना सकी। इसका श्रेय सभी क्रिकेट प्रेमी मोहम्मद शिराज को दे रहे हैं। यह उद्गार राहत संस्था किशनगंज की सचिव अधिवक्ता डॉ.फरजाना बेगम का है। उन्होंने नज़रिया न्यूज से कहा सभी क्रिकेट प्रेमी मोहम्मद शिराज की गेंदबाजी पर नाच रहे हैं। एक क्रिकेट प्रेमी सोशल मीडिया पर
पर लिखा है–‘0-0- 0-0- 0-0- W- 0-W-W-4-W- 0- 0- 0-W : क्या गेंदबाज़ी है! भारत के सामने जीत के लिए 51 रनों का लक्ष्य था, जिसे भारतीय बल्लेबाज़ों ने 7वें ओवर की पहली गेंद में हासिल कर लिया।भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने छह, हार्दिक पांड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया-वंडरफुल गेंदबाजी!!!