- समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में डीआरसीसी किशनगंज द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम योजना के ट्रेनिंग सेंटरों के संचालकों के साथ हुई समीक्षात्मक बैठक में बिहार समुद्र ब्यूरो योजना की दी गई जानकारी …
बीरेंद्र चौहान, नज़रिया ब्यूरो, किशनगंज,19 अगस्त। समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में डीआरसीसी किशनगंज द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम योजना(KYP) की
समीक्षा की गई।बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की ओर से विदेश में काम करने वाले मजदूरों, कामगारों के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही है. इन योजनाओं के माध्यम से बिहार सरकार विदेशों में काम करने वाले बिहारी कामगारों को सहायता प्रदान करेगी।श्रम संसाधन विभाग का इसके लिए अपना पोर्टल भी होगा जिसके माध्यम से बिहार के लोगों को विदेश में मिलने वाली नौकरी से जुड़ी जानकारी मिल सकेगी।

जानकारी के मुताबिक समीक्षात्मक बैठक में जिले के सभी KYP ट्रेनिंग सेंटरों के संचालकों के साथ एवं जिला नियोजनालय,किशनगंज द्वारा संचालित बिहार समुद्र ब्यूरो योजना तथा डिजिटल पुस्तकालय सभी के लिए योजना का मासिक समीक्षात्मक
बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीआरसीसी सहित जिला नियोजनालय
द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम योजना,बिहार समुद्र ब्यूरो योजना तथा डिजिटल पुस्तकालय सभी के प्रगति पर व्यापक रूप से चर्चा की गई।
बैठक में डीआरसीसीकिशनगंज के प्रबंधक कुमार नितिन, ज़िला योजना पदाधिकारी आशीष कुमार पांडेय, ज़िला नियोजन पदाधिकारी आलोक नारायण वत्स, श्रम अधीक्षक जगर्ननाथ पासवान, जिला कौशल प्रबन्धक श छोटू साह सहित KYP ट्रेनिंग सेंटर के संचालक उपस्थित रहे।
जानकारी के मुताबिक
कुशल युवा कार्यक्रम योजना सहित बिहार समुद्र ब्यूरो योजना
को और अधिक प्रचार प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया गया ताकि जिले के अधिक से अधिक युवाओ को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
11वर्ष पहले तैयार हुआ था
बिहार समुद्र ब्यूरो योजना:
सूत्रों ने बताया कि 11वर्ष पहले बिहार समुद्र ब्योरो योजना का ड्राफ्ट तैयार हुआ था। इसके तहत
देश में ही नहीं, विदेशों में रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलेंगे। बिहार सरकार अब राज्य के योग्य बेरोजगार नौजवानों को विदेशों में भी रोजगार दिलाने में मदद करेगी। सरकार ने इसके लिए ‘बिहार राज्य समुद्र पार नियोजन ब्यूरो’ का गठन किया है।
सरकार बेरोजगारों के लिए गृह जिले में भी रोजगार देने के मामले में गाइड या परामर्शदाता की भूमिका निभाएगी। राज्य के श्रम संसाधान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी युवाओं, खासकर श्रमिकों और अकुशल कामगारों के सात समुद्र पार जाने पर कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।बिहार राज्य समुद्र पार नियोजन ब्यूरो अर्हताओं के अनुसार मानक तय करेगा।