नजरिया संवाददाता रंजन राज। कुआडी़ पुलिस ने पोंहसी पंचायत के मोहन चौक वार्ड संख्या 4 गस्ती के दौरान 55 बोतल नेपाली शराब के साथ 2 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के मराती पुर वार्ड संख्या 4 निवासी प्रकाश मंडल के पुत्र मधुसूदन कुमार 24 वर्षीय दूसरा जितेंद्र कुमार 22 वर्ष पिता प्रकाश मंडल के रूप में हुई है जानकारी देते कुआडी़ ओपी अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि बुधवार शाम सअनि मदन सिंह गश्ती पर निकले थे।
मोहन चौक के समीप नेपाल की तरफ से एक मोटरसाइकिल बिना नंबर के 2 व्यक्ति सवार होकर नेपाल की तरफ से आ रहे थे रोकने पर वह भागने लगा पुलिस बल के सहयोग से उन्हें पकड़ लिया गया जब डिक्की और सीट की तलाशी ली गई तो 55 बोतल नेपाली उमंगा शराब जो प्रत्येक बोतल 300ml कुल 16.500 लीटर बरामद हुआ। सभी की जब्ती सूची बनाकर दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत अररिया जेल भेज दिया गया।
