नजरिया न्यूज़ टीम कुर्साकांटा। सावन माह के अंतिम सोमवारी पर संध्या कुआड़ी बाजार स्थित महाकालेश्वर शिव मंदिर में श्रृंगार पूजा का आयोजन किया गया। श्रृंगार पूजा पंडित ज्ञान मोहन झा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक किया गया. इसके साथ ही रुद्राभिषेक भी किया गया।
श्रृंगार पूजा सह रुद्राभिषेक में स्थानीय श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान श्रद्धालुओं के महाकाल के जयकारे से वातावरण गूंजता रहा. आयोजक समिति के पवन कुमार साह, रंजन राज सहित दर्जनों सदस्यों ने बताया कि आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भक्ति संगीत में शामिल गायक व गायिका की भक्ति संगीत की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. अनुष्ठान की समाप्ति पर श्रद्धालुओं के बीच महाभोग का वितरण किया गया. मौके पर भाजपा के विक्रम बालाजी, संतोष भारतीय, जगनरायण साह, चंदन सोनी, राहुल सोनी, करण गुप्ता, दिलीप पासवान, सुबोध पासवान, आदित्य साह, सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
पुर्णिया- सेवानिवृत्ति पर दी गई भाविनी विदाई।
नजरिया न्यूज़, संतोष यादव धमदाहा/ पुर्णिया। अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में पदस्थापित जीएनएम रूक्मिणी कुमारी को सेवानिवृत्ति पर समारोह आयोजित कर...