नजरिया न्यूज़ कुर्साकांटा संवाददाता रंजन राज।
कुर्साकांटा में पिछले 48 घंटों से रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश से कई गांव, मोहल्लों में जलजमाव हो गया है. इस बीच पौहसी पंचायत के वार्ड संख्या 14 के लोगों ने रविवार को जलजमाव की समस्या से परेशान होकर अररिया सिकटी मुख्य सड़क को जाम कर दिया. और मुखिया के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि पंचायत के द्वारा 10 वर्ष पुर्व नाला बनाया गया लेकिन नाले में ढक्कन नहीं होने के कारण लोगों ने उसमें मिट्टी भर दिया जिसकी वजह से नाला जाम हो गया। और जलजमाव की समस्या होने लगी है लोगों के घरों में पानी घुस गया है लोग घर छोड़कर दूसरे जगह में रहने को मजबूर हैं इधर
सड़क जाम और हंगामा की खबर पर कुआडी़ ओपी पुलिस अध्यक्ष रोशन सिंह सदलबल घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया और दो दिनों के अंदर जल निकासी करवाने की आश्वासन दिया। कई लोगों ने बताया कि यह समस्या कई वर्षों से है लेकिन इन पर ना तो जनप्रतिनिधि और ना ही प्रखंड में बैठे पदाधिकारी का नजर जाता है हर साल हमें मजबूर होकर सड़क जाम करना पड़ता है। प्रदर्शनकारी में राजेंद्र पासवान, ब्रह्मलाल शाह, छोटू पासवान, पवन लाल शाह, मुन्नी मियां , रजक मियां, ताज़्बुल मियां, बंदे लाल साह, सरजूग शाह एवं ग्रामीण शामिल रहे।