नजरिया न्यूज़ कुर्साकांटा संवाददाता रंजन राज।कुआडी़ बाजार के मुख्य सड़क के किनारे दोनों तरफ नाली निर्माण की मांग पर कुआडी़ पंचायत के ग्रामीणों ने शिव मंदिर चौक कुआडी़ मैं अररिया से सिकटी जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। लगभग 4 घंटे सड़क जाम रहा जिसके कारण यातायात बाधित रही वही जाम की सूचना पर सीओ श्याम सुंदर थानाध्यक्ष विमल कुमार मंडल ओपी प्रभारी पंकज कुमार शर्मा ने स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वस्त कराया कि उनकी मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। सड़क जाम करने वाले लोगों ने प्रशासन के आगे पांच मांगे रखी जिनमें मुख्य मांगे सड़क के दोनों और नाली निर्माण, शब्दागिरी निर्माण, बकरा नदी के कटाव से बचाव के लिए बोल्डर बांध की निर्माण, बुमपोखर से शीशाबाड़ी मोड़ तक सड़क निर्माण, एवं कई सारी मांगे प्रशासन को सौंपा।
ग्रामीणों ने पहले ही इस संबंध में ओपी प्रभारी को आवेदन देकर शांतिपूर्ण तरीके से सड़क जाम अथवा विरोध प्रदर्शन की जानकारी दी थी। ग्रामीणों ने कहा कि यदी उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्य पथ पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जाएंगे। इस मौके पर पूर्व मुखिया फूलचंद पासवान निरंजन पासवान मुरली माही संतोष भारतीय उप सरपंच राजेंद्र शर्मा सरपंच पूजा देवी, सत्यनारायण यादव, इंदर यादव आदि मौजूद थे।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...