– परिजनों ने 6 घंटे तक सड़क जाम कर आगजनी की।नजरिया न्यूज़ कुर्साकांटा रंजन राज।
कुआडी़ में घर में रह रही एक महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने का मामला अब खुलासा होते नजर आ रहा है यह घटना कुआडी़ ओपी क्षेत्र के कुआडी़ पंचायत वार्ड संख्या 8 में घटी है शनिवार करीब 8 बजे रात को घर में घुसकर एक महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची चार थाने पुलिस छानबीन जूटी है प्रीत परिवार मोहम्मद शमशाद का घर कुआडी़ मस्जिद के निकट में माकान है।
शाम में तकरीबन 8 बजे अपनी बच्ची को लेकर. चौमिन खिलाने ले गए थे तभी घर से पत्नी मुसर्रत का कॉल आया घर में मेहमान आया हुआ है आइए इतने में जब तक मोहम्मद शमशाद घर पहुंचते तब तक उसकी 45 वर्षीय पत्नी मुसर्रत की हत्या कर दी गई थी और अपराधी नगद, गहने जेवरात लेकर छत से कूदकर फरार हो गया।जब शमशाद बाजार से घर पहुंचा तो देखा कि चारों तरफ गेट में कुंडी लगा है। किसी तरह से गेट खोला तो पत्नी मुशर्रफ का शव खून से लथपथ रसोईघर में पड़ा हुआ था साथी खून से लथपथ धारदार हथियार भी मिला। घटना की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
परिजनों ने 6 घंटे तक सड़क जाम कर आगजनी की।
घटना को लेकर सुबह से ही सड़क जाम और आगजनी कर लोग प्रदर्शन कर रहे थे और परिजनों का एक ही मांग था कि अपराधी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करें अगर अपराधी यहां नहीं है तो उसको मोस्ट वांटेड क्रिमिनल घोषित करें कई घंटों तक परिजन जीद पर अरे रहे परिजनों ने खुलासा किया है कि बगल के रिश्तेदार जो भतीजा लगेगा उन्होंने ही यह घटना को अंजाम दिया है प्रशासन उसे गिरफ्तार करें प्रशासन के लाख समझाने के बाद वह लोग मानने को तैयार नहीं थे फिर किसी तरह से समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया गया और यातायात को चालू किया गया। 18 घंटे बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया।
फॉरेंसिक की टीम पहुंची जांच सैंपल लेकर गये
घटना के 17 घंटे बाद फॉरेंसिक की टीम भागलपुर से कुआडी़ घटनास्थल पहुंचकर सभी बिंदुओं पर जांच कर सबूत इकट्ठा किये टेक्नीशियन के लिए सैंपल ले गए।
एसडीपीओ रामपुकार बयान
घटना की सूचना पर एसडीपीओ रामपुकार घटनास्थल पर पहुंचकर सभी बिंदुओं पर जांच किए और परिजनों से मिलकर छानबीन में जुटे हैं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों का पता चल गया है प्रशासन अपना काम कर रही है जल्द ही मामले का उद्भेदन करेंगे
ओपी अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि 1 लोगों की गिरफ्तारी हुई है पूछताछ के लिए उसे थाने ले जाया गया है मामला दर्ज होने के बाद जो भी अभियुक्त होंगे उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी।