वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।जनता दल यूनाइटेड कोचाधामन विधानसभा प्रभारी दीपक कुमार द्वारा जदयू पार्टी की जमीनी स्तर को मजबूत करने हेतु बैठकों का लगातार आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में 10 अगस्त को किशनगंज प्रखंड के जदयू कार्यकारणी सदस्यों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें संगठन को मजबूत और धारदार बनाने हेतु विधानसभा प्रभारी द्वारा महत्वपूर्ण सूझाव व निर्देश दिए गए।
फ़ोटो परिचय
बैठक में प्रभारी दीपक कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष किशनगंज मो. सुफियान ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल, रियाज़,बलराम दास, किशनगंज प्रखंड प्रभारी फातमा बेगम,नूर इस्लाम, नजीब मोहम्मद, मो. जाबिर, संजीत कुमार, मसरेफुल हक़, नौशाद आलम, मो. सफीक, अतहर हुसैन, रफीक आलम, मो.आलम, मो.वाहिद, मो.साकिर आलम, सहाबुल हक़, इसहाक आलम, नूर आलम,अब्दुल लतीफ़, अबिदुर रहमान पार्टी के कार्यकर्ता सहित अन्य…
फोटो ….. नज़रिया न्यूज