नजरिया न्यूज़ बारसोई कटिहार। एक दिन पूर्व शुक्रवार को बारसोई नगर पंचायत में जन अधिकार पार्टी की जन आक्रोश सभा की घोषणा से अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से सतर्क मोड में आ गया था। तथा सभा के दिन शनिवार को सभा स्थल और चौक चौराहे पर भारी पुलिस बल्कि तैनाती कर दी गई थी। जिला से और अनुमंडल के अन्य थाना से दर्जनों पुलिस के जवान और पदाधिकारी मंगवाए गए थे। इतना ही नहीं प्रखंड और अनुमंडल के सभी पदाधिकारी को विशेष न्यायिक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था। चप्पा चप्पा पर पुलिस दिखाई दे रही थी। तथा पुलिस की मौजूदगी के चलते भी सभा में अपेक्षाकृत कम भीड़ दिखाई दी। हालांकि मौसम भी खराब नजर आ रहा था। आकाश में काले काले घनघोर बादल छाए हुए थे। बारिश हो नहीं रही थी परंतु लग रह था की अब बरसाने ही वाली है। इसके चलते भी लोगों की संख्या कम हुई, वहीं स्टेज पर कदम रखते ही पप्पू यादव ने भी पुलिस की तैनाती को देखकर तंज कसा और कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आम जनता को पुलिस का खौफ दिखा कर डराना चाहती है। ताकि लोग सभा में नहीं पहुंच सके,वहीं जन आक्रोश सभा के आयोजन में सुधानी पंचायत के मुखिया तनवीर समसी ने अहम भूमिका निभाई है।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...