भरगामा/अररिया। सोमवार को अररिया-सुपौल एनएच 327 ई पर खजुरी साह टोला के समीप दोपहर के 3:30 बजे अनियंत्रित टेम्पू चालक ने मोटर साईकिल सवार को पीछे से ठोकर मार दिया जिससे मोटर साईकिल चालक के सिर में चोट लगी। सिर में चोट लगने के कारण मोटर साईकिल चालक का ब्रेन हेम्ब्रेज कर गया। जिसके चलते मोटर साईकिल चालक की घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई। मृतक विषहरिया पंचायत के वार्ड 4 निवासी सत्यनारायण मेहता, पिता स्व परमेश्वरी मेहता उम्र 45 वर्ष बताया गया। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक घटना स्थल से फरार हो गया।

मृतक सत्यनारायण मेहता के परिजनों ने अररिया-सुपौल एन एच खजुरी साह टोला के समीप जाम कर दिया। बताते चलें कि सोमवार के दिन के लगभग 3:30 बजे अररिया सुपौल एनएच 327 ई पर खजुरी साह टोला के समीप खजुरी बाजार से आलू,प्याज लोडकर ऑटो चालक खजुरी जेबीसी नहर की ओर जा रहा था। जबकि बाइक सवार भी उसी दिशा में जा रहा था। हलांकि पीछे से जोरदार ठोकर लगने से बाइक सवार रोड पर गिर गया व तत्काल हीं उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भरगामा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सबको अपने कब्जे में लेना चाह आक्रोशित ग्रामीणों ने सबको उठाने से रोक दिया वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एसआई अजीत कुमार चौधरी, एसआई संजय कुमार सिंह, एसआई कारे पासवान,एएसआई मनोज कुमार,एएसआई परवेज आलम एवं सशस्त्र बल के जवान आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे रहे वहीं कुछ आक्रोशित ग्रामीण स्थानीय सरपंच रणधीर गुप्ता के समझाने बुझाने पर यातायात को बहाल किया गया। मृतक भरगामा थाना क्षेत्र के विषहरिया पंचायत वार्ड चार निवासी मोटर साइकिल चालक सत्यनारायण मेहता की मौत ब्रेन हेमरेज हो जाने से घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक सत्यनारायण मेहता के परिजन घटना स्थल पहुंचकर अररिया सुपौल पर एनएच 327 ई खजुरी साह टोला के समीप जाम कर दिया। जाम रहने के कारण एनएच पर चार पहिया दो पहिया वाहन की दोनो तरफ लंबी कतार लग गई। हालांकि समाचार लिखे जाने तक भरगामा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जाम हटाने एवं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के कडी मशक्कत किया।
घंटो मशक्कत करने के बाद भरगामा पुलिस व स्थानीय सरपंच रणधीर गुप्ता के पहल पर जाम खुलवाया गया। व शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया।