दुर्केश सिंह नज़रिया न्यूज विशेष संवाददाता, अररिया।: 31अगस को राहत परवीन का शिक्षक पति आखिर दूसरा निकाह कर ही लिया। 31अगस्त को राहत को कहीं से भी राहत नहीं मिली। उसका पति उसके ही सामने अररिया एक होटल में दूसरा निकाह कर रहा था। राहत प्रवीण निकाह का पुरजोर विरोध तबतक करती रही जबतक की उसकी साड़ी फाड़ नहीं दी गई। ससुर मुख्तार हुसैन और पति मुनाम हूसैन उर्फ गुड्डू ने धमकी दी; तारण आओगी तो काटकर बकरा नदी में फेंक देंगे। राहत ्रवीण ने कहा: एलाज की तलाकशुदा बेटी से मेरे पति का निगाह हो रहा था। मेरी दो बच्चे भी हैं।आप सभी लोग इतना गलत काम क्यों कर रहे हैं।
राहत प्रवीण ने कहा: इतना कहना था कि मो. सरफराज आलम,मो.असलम हुसैन, मास्टर एजाज, अब्दुल्ला, मेरा पति मुनाम हुसैन उर्फ गुड्डू मुझे लप्पडं थप्पड़ और फाइट तथा मुक्का से मारने लगे। फिर भी मैं निकाह का विरोध करती रही। इसके बाद तन की साड़ी भी फाड़ दी गई और ….
राहत प्रवीण ने अपनी तहरीर में यह भी कहा: गाली देते हुए पहना हुआ कपड़ा उक्त सभी लोगों ने मिलकर फाड़ दिया। रात में मेरे भाई वगैरह -वगैरह सदर अस्पताल लाए, जहां मेरा इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष महोदय!उक्त सभी लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाए। बड़ी कृपा होगी।सदा आभारी बनी रहूंगी।
राहत प्रवीण के आवेदन के अनुसार: डोरिया सोनापुर, थाना सिमराहा, जिला अररिया निवासी आरिफ 20 वर्ष, पूर्व चेयरमैन मो आरिफ 70वर्ष, तौसिफ उर्फ मंटु 27 वर्ष तथा गांव जोगिंदर जोकीहाट, थाना महलगांव निवासी नुसरत जहां 37 वर्ष, मास्टर शमीम 57 वर्ष एकजुट-एकमत होकर मेरे पति मुनाम हुसैन उर्फ गुड्डू की शादी एजाज की तलाकशुदा बेटी से करा रहे थे। फिलहाल राहत के आवेदन पर पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गई है। यह जानकारी समाचार लिखे जाने तक उजागर नहीं हो सका है। लेकिन, राहत प्रवीण का शिक्षक पति शिक्षक पद को कलंकित करते हुए दो बच्चों के सिर से पिता के प्यार का छाया छीनने का बेहद घिनौना काम किया है।सभी की निगाहें कानूनी कार्रवाई पर टिकी हैं।